पंजाब की स्थिति डगमगाई, इस राज्य के श्रद्धालुओं ने बढ़ाया खतरा

पंजाब की स्थिति डगमगाई, इस राज्य के श्रद्धालुओं ने बढ़ाया खतरा

कोरोना का संकट पंजाब में पहले भी था लेकिन पंजाब के कुछ ज़िलें ऐसे भी थे जो ग्रीन ज़ोन के थे और अब वहां पर खतरा बढ़ गया है

कैसे बढ़ा खतरा

महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा से लौटे 3500 श्रद्धालुओं में से 9 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन पॉजिटिव लोगों में 6 तरनतारन जिले के और तीन कपूरथला जिले के हैं. तरनतारन ग्रीन जोन में था, लेकिन नए मरीजों के मिलने के बाद ग्रीन जोन से बाहर हो गया है. दरअसल कल तरनतारन और मोहाली में बसों से श्रद्धालु आए थे. इन्हीं श्रद्धालुओँ में से नौ पॉजिटिव निकले हैं. तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर ने भी इसकी पुष्टि की है. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 6 में से 5 कोरोना पॉजिटिव लोग तरनतारन के गांव सुर सिंह से हैं. अब जिला प्रशासन ने गांव सुर सिंह को पूरी तरह से सील कर दिया है

 

 

Exit mobile version