पोलिटिकल डेस्क : आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, सहित 5 राज्यों के चुनावों के परिणाम घोषित किए जा रहें है। सुबह 8 बजे से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी बीच बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से 10 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अजीत पाल उनसे आगे हैं।
आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अजीत पाल सिंह कोहली ने कहा कि लोगों ने जो आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताया है उसे कभी भी टूटने नहीं देंगे। कैप्टन अमरिंदर के लिए अजीत पाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बन कर पटियाला को भूल गए थे जिसका नतीजा आज पटियाला के लोग दे रहे हैं।