चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आज विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया. जिसे शिरोमणि अकाली दल का भी समर्थन मिला.
कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री ब्रम्हा मोहिंद्रा ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि इस कानून के संसद में पेश होने के बाद से इसका विरोध हो रहा है. देश मे अशांति का माहौल बना हुआ है. पंजाब राज्य मर भी सभी समाज के लोगों ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
चौंकाने वाली बात यह रही कि संसद में शिरोमणि अकाली दल ने इस कानून का समर्थन किया था. जबकि पार्टी ने आज विधानसभा में इसके खिलाफ पेश किए प्रस्ताव का समर्थन किया.
पार्टी के इस दोहरे चरित्र पर सवाल उठना लाज़मी है. क्योंकि विधानसभा में पार्टी के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि यदि लोगों को लाइन में खड़े होकर ये बताना हो कि हम कहाँ पैदा हुए थे तो हम ऐसे हर कानून का विरोध करते हैं. जबकि पार्टी में संसद में बिल के पक्ष में वोट डाला था.
गौरतलब है कि केरल के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है जिसने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है.