ह्यूस्टन में ट्रंप के काफिले के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले को भारत का विरोध प्रदर्शन का करना पड़ा सामना

 स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए थे प्रदर्शनकारी 

 

ह्यूस्टन में हुए पीएम मोदी के हाउडी मोदी के कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें अल्पसंख्यकों का अपमान, मानवाधिकारों के लिए अपमान, नागरिक स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक अधिकारों और यहां तक ​​कि बुनियादी मौलिक अधिकारों का भी विरोध किया गया है । दरअसल, हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ शामिल होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के काफिले को रविवार के दिन भारत का विरोध करने वाले समूह के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है |

प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें विरोध स्वरूप झंडे दिखाए गए | स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे | लेकिन, बाद में वह धीरे-धीरे वहां से निकल गए | इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों द्वारा पीएम मोदी की तस्वीरें हाथ में पकड़े हुए थे | वहीं, एक समूह ड्रम बजा रहा था |

गौरतलव है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार के दिन अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया गया था | इस कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शिरकत की | कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना कर उन्हें 'विशेष व्यक्ति' बताया, वहीं ट्रंप ने मोदी को अमेरिका का सच्चा मित्र बताया |  

 
 

Exit mobile version