कोरोना वायरस पर प्रियंका चोपड़ा ने दी भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाने की सलाह

कोरोना वायरस पर प्रियंका चोपड़ा ने दी भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाने की सलाह

देश-दुनिया में देश और दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह की सुझाव दिए जा रहे हैं. इससे बचने के लिए भारत सरकार भी उचित कदम उठा रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की सलाह दी थी. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.

सलमान खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने की सलाह दी है. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देश और दुनिया में हुए इवेंट्स में हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं. इसी वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “नमस्ते, दुनियाभर में बदलाव के समय में लोगों का अभिवादन करने का पुराना लेकिन फिलहाल नया तरीका. सभी सुरक्षित रहें.” प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो के जरिए कोरोना वायरस से बचने के साथ-साथ भारतीय परंपरा को भी आगे बढ़ाने की कोशिश की है.

 

Exit mobile version