कोलकाता / गरिमा श्रीवास्तव :- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में आयोजित कोलकाता स्थापना दिवस पर पहुंचे। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ने बंगाली भाषा में सभी दर्शकगणों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा आज का यह दिन कोलकाता के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
साथ ही साथ नरेंद्र मोदी ने कोलकाता स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए सभी कोलकातावासियों को बधाई दी।
इस शुभ अवसर के साक्षात्कार के लिए डाक टिकट जारी किए गए। ताकि आज का दिन सभी कोलकातावासियों के लिए यादगार पल रहे।
साथ ही साथ कोलकाता में काम करने वाले हज़ारों पूर्व कर्मचारियों एवं ट्रस्ट के कर्मचारियों के पेंशन हेतु 500 करोड़ रूपए का चेक सौंपा गया।
प्रधानमंत्री ने बंगाल के हित में और भी योजनाएं जनता को बताई।
लाखों के तादाद में जुटी जनता ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से कोलकातावासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Marking 150 years of Kolkata Port. Watch. https://t.co/gGycbT48P9 — Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2020 “>http:// Marking 150 years of Kolkata Port. Watch. https://t.co/gGycbT48P9 — Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2020