गर्भवती महिला ने नक्सल प्रभावित जंगल में दिया बच्चे को जन्म

गर्भवती महिला ने नक्सल प्रभावित जंगल में दिया बच्चे को जन्म

छत्तीसगढ़/नारायणपुर. गर्भवती महिला ने नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के एहनार में बच्चे को जन्म दिया बता दें कि पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने एक गर्भवती का प्रसव कराकर उसकी जान बचाई। महिला के परिजन प्रसव पीड़ा के दौरान उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन खराब रास्ते के चलते एम्बुलेंस वहां नहीं पहुंच सकी। सूचना मिलने पर जवानों ने वहां पहुंचकर महिला का प्रसव कराने में मदद की।

क्या है पूरा मामला

सोनपुर से 7 किमी दूर एहनार की रहने वाली सुकली के परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस से संपर्क किया। लेकिन, अबूझमाड़ के जंगल में कोई रास्ता ही नहीं होने के कारण एंबुलेंस मदद के लिए नहीं पहुंच सकी। पीड़ा बढ़ने पर परिजन मदद मांगने सोनपुर पुलिस कैंप पहुंचे। जहां पर सूचना के बाद पुलिस, आईटीबीपी के जवानों और रामकृष्ण मिशन के स्वास्थ्य कर्मचारियों को साथ लेकर पैदल ही अबूझमाड़ एहनार के जंगल पहुंची और सुकली को सोनपुर लाने के लिए वापस निकले। अचानक बीच जंगल में ही सुकली को प्रसव पीड़ा होने लगी और जंगल में ही उसका प्रसव करवाया गया।

 

Exit mobile version