भोपाल : जैसी कि उम्मीद थी प्रमोद जैन हिमांशु ने अपनी सुनिश्चित पराजय को देखते हुए अब महिलाओं की आड़ लेते हुए चुनाव रुकवाने की कोशिश शुरु कर दी है।
प्रमोद हिमांशु समर्थकों ने कुछ महिलाओं को भोपाल एसडीएम के पास भेजकर महिलाओं को मताधिकार की मांग करते हुए चुनाव रोकने की मांग की है। हमें उम्मीद है एसडीएम उनके बहकावे में नहीं आएंगें।
*सच्चाई यह है*
सच्चाई यह है कि मनोज जैन बांगा भी महिलाओं को मताधिकार देने के पक्षधर हैं, लेकिन इसके लिए ट्रस्ट के संविधान में संशोधन करना होगा। प्रमोद जैन हिमांशु ने बिना संविधान संशोधन किए आनन फानन में महिलाओं को मताधिकार की बात की थी, जो कि असंवैधानिक थी। इसीलिए कोर्ट ने उनके आदेश पर स्थगन दे दिया था।
– पंकज प्रधान