प्रह्लाद लोधी ने बया किया अपना दर्द बोले, मैं तो जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगा

पन्ना : मध्य प्रदेश में पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा हैं। यहां से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा सदस्यता शून्य कर दी गई हैं। बता दे कि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति ने तहसीलदार से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह निर्णय लिया हैं। 

सदस्यता शून्य हो जाने के बाद प्रह्लाद लोधी ने अपना दर्द बया किया। लोधी ने कहा कि मैं राजनीति में हूं और राजनीति में लोगों के आसार दुश्मन होते हैं।  “मुझे जनता ने विधायक बनाया था और और मैं जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगा। प्रह्लाद लोधी ने आगे कहा कि मैं अब हाईकोर्ट में जाकर गुहार लगाऊंगा और मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है कि मेरी जीत होगी। 

Exit mobile version