सभी खबरें

गन्दगी देख बिफरे मंत्रीजी , फावड़ा उठा खुद करने लगे सफाई

Indore News : Gautam :- प्रदेश (Madhya Pradesh) के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ( Food And Civil Supplies Minister) प्रद्युम्न सिंह तोमर साेमवार काे देश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदगी साफ करते नजर आए। तोमर यहां औचक निरीक्षण के लिए बड़ा गणपति स्थित सरकारी वेयर हाउस (Ware House) पहुंचे थे। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने कुछ किया या न किया हो लेकिन सभी देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जगरूक करने में उन्होंने जरूर सफलता पाई है। इसी का एक नज़ारा आज इंदौर (Indore) में देखने को मिला जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद फावड़ा उठाकर सफाई करने लगे। जब वह बड़ा गणपति स्थित एक वेयर हाउस में पहुंचे तो वहां की गन्दगी देखकर बिफर गए  तत्काल एक फावड़ा मंगवाया और गंदगी हटाने में जुट गए। मंत्री ने कहा कि सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। गंदगी से डेंगू (Dengue) के मच्छर, मलेरिया(Malaria) के मच्छर पैदा होते हैं। ये हमारे, हमारे बुजुर्गों और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है।

राशन दूकान का भी किया निरीक्षण
इससे पहले मंत्री ने सुबह महाराणा प्रताप नगर में एक राशन दुकान का निरीक्षण किया। राशन की दुकान पर अनियमितताएं देख मंत्री ने नाराजगी जताई और संचालक को फटकारा। इसके बाद उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कहा कि जिसने गरीबों(poor) की थाली से निवाला छीना, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यहां मौजूद राशन की दुकान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। लोगों का कहना था कि यहां पर तय मात्रा से कम राशन दिया जाता है। गुणवत्ताविहीन सामग्री दी जाती है। इन्हीं शिकायतों के बाद मंत्री निरीक्षण पर पहुंचे थे। इससे पहले मंत्री तोमर ग्वालियर में भी नाले की गंदगी साफ करने उसमें उतर गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button