प्रधानमंत्री आवास योजना का घोटाला हुआ उजागर

छतरपुर/छतरपुर मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे घोटाले का मामला सामने आया है ,घोटाले की जांच करवाने पर कलेक्टर नगरपालिका प्रशासक ने 14 हितग्राहियों पर एफ आई आर दर्ज कराने का आवेदन थानो मे दिलवाया है ,नगरपालिका अधिकारी की माने तो इन 14 हितग्राहियो ने नियम विरुद्ध लाभ लेकर पी एम आवास की किस्त ली थी और फिर इन किस्तो आवास बनाने मे खर्च करने की जगह हजम कर लिया था ,जब इसकी जांच नगरपालिका ने करवाई तो उन्हे नियम विरुद्ध लाभ लेने का दोषी पाया ,इसी आधार पर कलेक्टर ने इन 14 हितग्राहियों पर मामला दर्ज कराने कोतवाली और सिविल लाईन थाने मे दर्ज करवाने का आवेदन दिया है.,
गौरतलब है कि पिछले साल कमलनाथ सरकार के दौरान इसी नगरपालिका ने 70 हितग्राहियों पर मामला दर्ज करवाया था,अब नगरपालिका उन नगरपालिका कर्मचारियों पर भी कारवाई करने की बात कर रहा है ,जिन्होने इस घोटाले मे नियम विरुद्ध लाभ इन हितग्राहियों को दिया है।