कांग्रेस नेता विवेक तंखा के ट्वीट से गरमाई सियासत, CM शिवराज को लेकर कह गए ये बड़ी बात
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने की मांग को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले अपने आवास के सामने धरना दिया था। जिसके बाद उनके ऊपर समर्थकों के साथ मिलकर धरना देने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 और 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब इस मामलें में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का बड़ा बयान सामने आया है। विवेक तंखा ने समाचार पत्र की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा की – कोई व्यवस्था स्थाई नहीं है। एक वर्तमान मुख्यमंत्री भूतपूर्व मुख्यमंत्री को मिलने का समय देने से पहले धारा 188 और 353 आईपीसी के मुकदमे दर्ज कर आमंत्रित करता है। यह वह सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं है जिन्हें मैं जानता था।
जबकि कल भी विवेक तंखा ने एक ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज पर निशाना साधा था।
तंखा ने लिखा था की – मुझे वो दिन याद है जब शिवराज जी एमपी थे , बहुत बुरा ऐक्सिडेंट हुआ था , सीएम दिग्विजय जी को अप्रोच किया था हवाई जहाज़ और व्यवस्था के लिए। मतलब, किसी के सब दिन एक से नहीं। वक्त बदलता है। सब की जिंदिगी में एक दिन भूतपूर्व होना लिखा है। तो यह सब क्यों ! क्या पद भाग्य से बड़ा है।