MP में धर्म ग्रंथ पढ़ाने पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने बोला हमला
भोपाल। मध्यप्रदेश में विद्यालयों में धर्मग्रंथ पढ़ाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्रियों के जीवनी को भी पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जाए। साथ ही RSS के प्रमुख के बारे में भी पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए। कुछ ही महीने बचे हैं अब कुछ सोचने विचारने की जरूरत नहीं है। पहले पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को संभाल लीजिए फिर धर्म ग्रंथों की बात करें।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में धर्म ग्रंथों की शिक्षा देगी। प्रदेश में धार्मिक ग्रंथों की शिक्षा देकर छात्रों में नैतिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम शिवराज ने ऐसे लोगों को चेताया है जो हिंदू ग्रंथों के साथ महापुरुषों का अपमान करते हैं।
इसे लेकर कांग्रेस नेता ने निशाना साधाते हुए कहा कि पहले प्रदेश की शिक्षा को संभाल लीजिए फिर धर्म ग्रंथों की बात करें। चुनाव का समय आ गया है, बीजेपी को विकास मॉडल छोड़कर सिर्फ राम-राम ही याद आ रहे हैं। बीजेपी सरकार शिक्षा का माहौल खराब करना चाहती है। सरकार का यह फैसला चुनावी स्टंट है।