सभी खबरें

बदहाल सड़कों पर सियासी खेल,विपक्ष ने अनोखे अंदाज में किया सरकार का विरोध। 

By: प्रियंक केशरवानी 

मध्यप्रदेश:- प्रदेश में कुछ दिनों से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है,लेकिन बदहाल सड़कों को लेकर विपक्ष ने अनोखे तरीकों से शिवराज सरकार का विरोध किया है आपको बता दें कि बारिश की वजह से प्रदेश की सड़कों की स्थिति काफी खराब है। इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। अब नेता भी इस विरोध में कूद पड़े हैं रतलाम और सागर में अलग ही अंदाज में प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने रतलाम में सड़क पर गड्ढा कूद प्रतियाेगिता आयोजित की तो सागर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में नहा कर प्रदर्शन किया। 
रतलाम शहर की खुदी हुई सड़कों और गड्ढों के विरोध में शहर कांग्रेस ने गड्ढा कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप दो बत्ती चौराहे पर गड्ढा कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। जिसमें प्रतियोगिता जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

सागर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कीचड में नहाया 

सागर शहर की खस्ताहाल सड़कों, कीचड़, धूल और गड्ढों के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध किया। सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने संजय ड्राइव ट्रैफिक पार्क के पास कीचड़ से स्नान किए। कार्यकर्ताओं ने कीचड़ से नहाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा एसी गाडिय़ों में घूमने वाले मंत्री-विधायक सागर की सड़कों पर बाइक पर बैठकर 50 मीटर चलकर बताएं। तब पता चलेगा कि सागर की जनता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

सड़कों की हालत ये है कि लोगों का चल पाना मुश्किल हो रहा है। लापरवाहों पर कार्रवाई होनी चाहिए वहीं सागर विधायक शैलेंद्र जैन को इस्तीफा दे देना चाहिए। 7 दिनों में सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो विरोध में आंदोलन किया जाएगा इस दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button