सभी खबरें

सभी "विधायक" तफरीह के लिए गए थे और लौटकर वापस आ गए है – पीसी शर्मा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो चूका हैं। प्रदेश के बंधक बनाए गए विधायक वापस भोपाल लौट चुके हैं। हालांकि अभी कुछ विधायक लापता हैं। इन सबके बीच कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के अलग अलग मंत्रियों के अलग अलग बयान सामने आ रहे हैं। 

इसी कड़ी में अब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (Pc Sharma) का बड़ा बयान सामने आया। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सारे विधायक सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) के साथ हैं और कांग्रेस के साथ ही रहना चाहते हैं। जैसा कि आपको मालूम है इन 6 विधायकों में बसपा के दो और कांग्रेस के चार विधायक शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विधायक षड्यंत्र में आकर चले गए थे लेकिन वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।

इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा (Pc Sharma) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों को जबरन बंधक बनाया गया हैं। बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ चुका हैं। जल्दी बीजेपी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सभी विधायक तफरीह के लिए गए थे और लौटकर वापस आ गए हैं।

वहीं, विधायकों के विचार पर पीसी शर्मा (Pc Sharma) ने कहा कि हमारे विधायकों को वापस लाने में जीतू पटवारी (Jitu Patwari), जयवर्धन सिंह (Jayvardhan Singh) और तरुण भनोत (Tarun Bhanot) की भूमिका सर्वाधिक रही हैं। 

बता दे कि कल दिल्ली से कुछ विधायक भोपाल लौटे, जिन्हें बंधक बनाया गया था। भोपाल लौटे इन सभी विधायकों को प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत (Tarun Bhanot), मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और जयवर्धन सिंह (Jayvardhan Singh) द्वारा उन विधायकों को सीएम हाउस लाया गया। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) सहित कानून मंत्री पीसी शर्मा (Pc Sharma) एवम् मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने उनसे मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button