सतना : एक ऐसी महिला जिससे खौफ खाते थे, दो – दो प्रदेशों के लोग और जिसे खोज रही थी दो प्रदेशों की पुलिस

सतना : मध्यप्रदेश के सतना में मप्र और यूपी पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी हैं। दरअसल दस्यु सुंदरी साधना पटेल को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो सीमा से सटे इलाकों में दहशत का दूसरा नाम मानी जाती हैं। खास बात तो ये है कि इन दोनों प्रदेशों की पुलिस ने साधना पटेल पर इनामी राशि रखी थी। बता दे कि मध्यप्रदेश पुलिस ने इन पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा था. वहीं, यूपी पुलिस ने उसके ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम रखा था। बताया जा रहा है कि साधना को दोनों प्रदेशों की पुलिस ने मझिगवां थाने के करियन के जंगल से योजना बनाकर साधना पटेल को धर दबोचा गया। 

हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस ने साधना पटेल के कब्जे से 315 बोर की राइफल भी जब्त की हैं। साधना पटेल के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस और आम जनता के बीच अब इसकी दहशत खत्म हो गई हैं। 

उधर, पुलिस ने साधना पटेल को गिरफ्तार कर इस बात का दावा किया है कि यह इकलौता बचा डकैत गिरोह का भी आज साफ हो गया हैं। पुलिस को उम्मीद है कि साधना की गिरफ्तारी के बाद अब इस इलाके में डकैती जैसी वारदात नहीं होगी। पुलिस ने बताया कि साधना के ख़िलाफ़ लूट और अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दावा किया है कि उनके गिरफ्तार होने के बाद ओर भी इससे जुड़ी बातों का खुलासा होगा। 

Exit mobile version