चेन स्नेचिंग के आरोपी को पकड़ने का श्रेय लेने भिड़ी दो जिलों की पुलिस

मध्यप्रदेश/प्रियंक केशरवानी:-एक चोर दूसरा सिपाही नही है। दोनों ही सिपाही है, एमपी अजब है सबसे गजब है. मुहावरा एमपी के लिए ही बना हुआ है ये बात तो सही है लेकिन ऐंसा क्यूं है ये हम आपको बताते है एमपी के पन्ना जिले में चेन स्नैचिंग के आरोपी पन्ना और सतना पुलिस को सबसे ज्यादा पसंद है। उनको पकड़ने की होड़ में वह एक दूसरे से लड़ने लगते है, आखिर ऐंसा क्या है उन अपराधियों में जो दो जिलों की पुलिस आपस ने भीड़ जाती है।

श्रेय पाने के चक्कर मे भागे 2 आरोपी
मध्यप्रदेश में चेन स्नैचिंग के अपराधियों का पकड़ना एक खेल बन गया है, पुलिस की खास पसंद बने है आरोपी दरअसल मामला है कि पन्ना पुलिस ने चेन स्नैचिंग के चार आरोपियों को पकड़ा जिसका श्रेय लेने के चक्कर ने सतना पुलिस भी जा पहुंची और फिर चालू हुई श्रेय लेने की बात इस बीच दोनों जिलों के पुलिस कर्मी एक दूसरे से भिड़ पड़े दोनों तरफ से खूब गली गलौच हुए और अपशब्द भी कहे गए इस भिड़त के बीच आरोपियों ने मौका देख कर चार में से दो आरोपी भाग खड़े हुए और यहा दोनों जिलों की पुलिस आरोपी को पकड़ने का श्रेय के लिए लड़ती रही एमपी पुलिस की यह कोई पहली घटना नही है जब वह वायरल हुए हो इससे पहले भी मध्यप्रदेश पुलिस के अजब गजब कारनामे रहे है।

Exit mobile version