रिपोर्ट लिखने से किया इंकार
रिपोर्ट लिखने से किया इंकार
रिपोर्ट को सुधारने के लिए गए थे थाने.
घटना की वीडियो हो रही है. वायरल
भोपाल/निकिता सिंह. भोपाल में हुई दुर्घटना के बाद घायल अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस के पास पंहुचा. पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के लिए आनाकानी की. और फिर घायल व्यक्ति को कानून का हवाला देकर कॉन्स्टेबल के बेटे से समझौता करने के लिए कहा. आपको बता दे कि घायल व्यक्ति का नाम चंद्र प्रकाश बाजपेय था। बाजपेय जी अपने घ्रर से निकलकर ड्यूटी पर जाने के लिए हेडकोटेर्स आ रहे थे. तभी सामने से लापरवाही के कारण वहां मोटरसाइकिल पर सवार हुए युवक शादाब ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में चंद्र प्रकाश के पैर की हड्डी टूट गई और गहरा घाव हो गया. घटना होने के बाद शादाब के पिता कॉन्स्टेबल शहाबुद्दीन घटना स्लथ पर तुरंत पहुंचे। और अपने बैठे शादाब को घटनास्थल से रवाना करा दिया और घायल व्यक्ति को इलाज का खर्चा पूरा उठाने का दिलासा देते हुए कहा की रिपोर्ट दर्ज न करने की गुजारिश की.
घायल व्यक्ति रिपोर्ट लिखने थाने पंहुचा तो उसे धमकी दी गई उसपर दबाव डाला गया.और कारवाई का डर दिखाया गया. पर पीड़ित ने उनकी कोई बात नहीं मानी और सीएम हेल्पलाइन में पुलिए के द्वारा कम्प्लेंट दर्ज हुई.
बाजपेय ने बताया की मेरे ही विभाग के लोग और अधिकारी मेरी बात सुनने के लिए तैयार मुझे डीआईजी ने बुलाया पर हमारी मुलाकात नहीं हुई। मुझे प्रताड़ीत किया जा रहा हैं।
पुलिस ने गलत नम्बर किया था दर्ज.
बाजपेय का कहना है कि कॉन्स्टेबल के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे धमकीया दी जा रही थी. वो अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ पुलिस लाइन निवास में रहता है. उन्होंने बताया कि अरेरा हिल्स के पुलिस उसे गिरफ्तार करने की धमकिया दे रहे है. और गाड़ी जब्त करने को कह रहे है.
आपको बता दे की पुलिस ने एफआईआर में गलत नम्बर दर्ज कियां और उसकी गाडी को जब्त करने के लिए कह रहे है. वह नम्बर गलत है. गलत नम्बर की गाडी कहा से लाकर जब्त कराएं उन्होंने कहा कि इसी को सुधारने के लिए में अरेरा हिल्स गया था वह मौजूद एएसआई राकेश सिंह केन ने उनके साथी आदित्य शर्मा के साथ मारपीट की.
बाजपेय पर भी दर्ज हुआ केस.
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया पीड़ित के साथ आये मित्र के साथ भी मारपीट की आदित्य शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया। और पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. दोनों पर मुकदमा दर्द हुआ एक को गिरफ्तार कर लिया बुसरा को करना अभी बाकी है.