भोपाल के फरार ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल के फरार ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल के अशोका गार्डन थाना में दिनांक 03.11.19 को फरियादी द्वारा आरोपी गुफरान व उसके साथी संजय सोनी द्वारा गोली मारने व चाकू मारकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था।बता दें कि प्रकरण के आरोपी संजय सोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान मे न्यायालय आदेशानुसार केन्द्रीय जेल भोपाल मे परिरूद्ध है।वही प्रकरण सदर के फरार आरोपी गुफरान पर पुलिस ने 5000 का ईनाम घोषित किया था।
बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अशोका गार्डन में पदस्थ थाना प्रभारी के नेतृत्व मे गठित टीम ने दिनांक 07.01.20 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी गुफरान उर्फ नाना को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल जप्त की गई है। आरोपी गुफरान उर्फ नाना थाना अशोका गार्डन का सूचीबद्ध गुण्डा है जिसके खिलाफ भोपाल शहर के अलग-अलग थाना मे अड़ीबाजी, बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, जुआं, अवैध हथियार, डकैती की तैयारी के लगभग एक दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज है।