नेहरू की गलती थी जिसकी वजह से POK बना और आज मौजूद है – अमित शाह 

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर बयान दिया हैं। साथ ही इस पर एक बार फिर पंडित जवाहरलाल नेहरू को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि नेहरू की गलती थी जिसकी वजह से पीओके बना और आज मौजूद हैं। 

अमित शाह ने कहा कि आज पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा बने। 

अमित शाह ने आगे कहा कि जब से धारा 370 और 35-A वजूद में आई थी तब से जनसंघ और बीजेपी ने इसका विरोध किया हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 देश के साथ कश्मीर के जुड़ाव में बाधा रही है, साथ ही देश की एकता में भी बाधा रही हैं। लेकिन दूसरी बार सत्ता में आते ही हमने इस बाधा को खत्म कर दिया। 
 

Exit mobile version