ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

रोजगार मेले में PM मोदी युवाओं को बाटेंगे नियुक्ति पत्र, ये मंत्री सिंधिया होंगे शामिल

PM Rojgar Mela, Bhopal: प्रधानमंत्री रोजगार मेले का पांचवां संस्करण कल यानी कि मंगलवार 16 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 22 राज्यों के 45 केंद्रों रोजगार मेले का आयोजन होगा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में भी कल रोजगार मेला लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्ति कर्मियों को नियुक्ति पत्र जारी कराएंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

देशभर से चुने गए नए कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देंगे। ये नई भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों के साथ ही राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोअर डिवीजन क्लर्क, सब डिवीजनल ऑफिसर, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, सहायक लेखा अधिकारी, संभागीय लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर आदि पदों पर होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button