पीएम मोदी ने की नींबू-मिर्च की ज़ायकेदार राजनीति, बताया था नींबू-मिर्च को अंधविश्वास

लड़ाकू विमान रफ़ाल की डिलीवरी के मौक़े पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब फ्रांस गए तो वहां की कुछ तस्वीरों पर राजनीतिक विवाद हो उठा. तस्वीरों में जहां राजनाथ सिंह रफ़ाल पर ओम लिखते और नारियल रखते दिखाई दिए, वहीं विमान के पहियों तले नींबू की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी. कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया तो कुछ लोगों ने इसे भारतीय परंपरा का सम्मान माना.

 

लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में मेट्रो रेल के उद्घाटन के दौरान एक सभा में नींबू-मिर्च का मज़ाक उड़ाया था. पीएम मोदी ने कहा था, “आपने देखा होगा कि एक मुख्यमंत्री ने कार खरीदी, किसी ने कार के रंग के संबंध में कुछ बता दिया तो उन्होंने कार के ऊपर नींबू, मिर्च और जाने क्या-क्या रख दिया. मैं आधुनिक युग की बात कर रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “ये लोग देश को क्या प्रेरणा देंगे. ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन का बहुत अहित करते हैं.”पीएम का वो बयान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था. साथ ही रफ़ाल लड़ाकू विमान के नीचे रखे नींबू की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई थी. लेकिन राजनाथ सिंह का बचाव करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की एक चुनावी रैली में इसे भारतीय संस्कृति बताया.

   

 

Exit mobile version