New Delhi ,Gautam: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच लॉकडाउन में गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तारीखों का ऐलान कर दिया. जनधन खाताधारकों को लॉकडाउन में आर्थिक सहायता मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. आज प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने सभी जनधन खाताधारकों के साथ ये अहम जानकारी साझा की, ताकि बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो पाए.
इस समय खाते में आएंगे पैसे
●जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है वे खाताधारक 3 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
●जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है वे खाताधारक 4 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
●जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है वे खाताधारक 7 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
●जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है वे खाताधारक 8 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
●जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है वे खाताधारक 9 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.