वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ "PM" भी गायब

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। दरअसल, राहुल गांधी कोरोना के नियंत्रण और नीतियों को लेकर केंद्र सरकार का आए दिन घेराव करते आ रहे हैं। वो लगातार इसको लेेेेकर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – ” वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहां-वहां PM के फोटो।” 

ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला हो वो लगातार ट्वीटर के माध्यम से पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरे हुए हैं।

 

Exit mobile version