ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

PM मोदी ने संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन, जनता क दी कई सौगात

सागर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 5 महीने में 5वीं बार मध्य प्रदेश पधारे हैं. आज पीएम ने सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया. भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि सागर की धरती, रविदास जी का आशीर्वाद और आप सभी महानुभाव है. आज सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है. इस संस्कृति को और समृद्ध करने के किए कला संग्रालय की नीव पड़ी है. संतों की कृपा से मुझे यह भूमिपूजन का अवसर मिला. मैं काशी से संसद हूं, तो मुझे दौहरी खुशी है. एक साल के बाद जब यह मंदिर बन जाएगा, तो फिर आऊंगा. मुझे बनारस में कई बार उनकी जन्म स्थली पर जाने का सौभाग्य मिला है. संत रविदास स्मारक में दिव्यता भी होगी और भव्यता भी होगी.

रविदास ने कहा था पराधीनता सबसे बड़ा पाप
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. उन्होंने समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया. रविदास जी ने अपने दोहे में कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button