पिपरिया : "सबको सांथ , सबका विकास ",कार्यक्रम आज में हम बात करते हैं 

सबको सांथ , सबका विकास ,कार्यक्रम आज में हम बात करते हैं 
पिपरिया से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट : –
MPEB पिपरिया में हो रहे मनमाने बिना टाइम मनमाने समय से आते  हुए बिजली बिल के बारे में गत दिनों मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुराने बिजली बिलों को स्थगित कर केवल वर्तमान बिजली बिल अदा करने की बात सुन पिपरिया विधुत विभाग द्वारा 
जुलाई माह में 10 जुलाई 2020 को नए बिल दिए गए जिनकी नगद भुगतान तिथि 20 जुलाई 2020 थी I 
फिर 31 जुलाई 2020 की ही नए बिल आ गए जिनकी भुगतान तिथि 15 अगस्त 2020 कर दी गई I
फिर अगस्त माह में 23 अगस्त 2020 को ही नए बिल आ गए जिनकी भुगतान तिथि 04 सितम्बर 2020 कर दी गई I
अब फिर सितम्बर माह में ही 21 सितम्बर 2020 को ही नए बिल आ गए जिनकी भुगतान तिथि 30 सितम्बर 2020 कर दी गई

अब अगर इस सबका हिसाब लगाया जाये तो पिपरिया MPEB द्वारा पहले ही 2 माह का बिजली भुगतान लिया जा चूका है जबकि यह और वर्तमान में किसी तरह का बिल भुगतान नहीं किया जाना चाहिए I
लेकिन हम सब चुप हैं मोन हमे क्या फर्क पड़ता है I प्रशासन से कोई मांग नहीं कर रहा की ये सब क्यों किया जा रहा है I

 

Exit mobile version