पिपरिया : बनखेड़ी से उमरधा रोड जो कि विगत 5 वर्ष पहले क्षेत्र के माने हुए जनप्रतिनिधि माननीय लोक निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद महोदय विधायक महोदय सहित सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के द्वारा उद्घाटन किया हुआ हैं। जिसे 5 वर्ष पूर्व उद्घाटन किया गया जिसका आज दिनांक तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया।
लगभग 65_70 गांव के लिए बना मुसीबत का सबब हैं। पहली बारिश में थोड़ा सा पानी गिर जाने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता हैं। फिर पूरी बरसात दल-दल, जिससे आए दिन बीमार दुखी किसान मजदूर बड़ी बेदना झेलते हैं।
दो बार आम एवं का चुनाव संपन्न होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण न होना यह जनप्रतिनिधियों की बहुत बड़ी उदासीनता की ओर इंगित करता हैं। जिसमें ग्रामीणों के आग्रह पर प्रतिवर्ष अनुसार सड़क पर चौथे वर्ष धान रोपाई का कार्य किया गया।
इसमें उपस्थित प्रमुख रूप से जितेंद्र भार्गव, मनोज पटेल, सचिन राय, बशीर खान, हेमंत विश्वकर्मा, दिलीप राय, अमित पटेल, सुमित पटेल, अमीन खान, सतीश राय, संत राम मेहरा, महेश साहू आदि उपस्थित थे।