MP:- अनूपपुर के बाद शहडोल और बालाघाट में भी सामान्य पेट्रोल ने लगाई शतक
MP:- अनूपपुर के बाद शहडोल और बालाघाट में भी सामान्य पेट्रोल ने लगाई शतक
भोपाल:- मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है अभी तक अनूपपुर में सादा पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार पहुंची थी तो वहीं शुक्रवार को शहडोल और बालाघाट में भी सादा पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार पहुंच चुकी हैं. भोपाल में प्रीमियम पैट्रोल की कीमत ₹100 के पास पहुंची थी पर पेट्रोल पंप की मशीन पर थ्री डिजिटस डिस्प्ले नहीं होने के कारण राजधानी भोपाल में पावर पेट्रोल मिलना बंद हो गया है.
एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी से इजाफा हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में घरेलू गैस की कीमत में भी इजाफा हुआ पहले ₹725 में जो गैस सिलेंडर मिलता था अब वह ₹775 में मिल रहा है यानी ₹50 का इजाफा हुआ है.
कांग्रेस ने आज बुलाया प्रदेश बंद :-
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों के खिलाफ आज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया हैं। ये बंद आधे दिन यानि दोपहर 2 बजे तक होगा। कांग्रेस ने बंद के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंद में लोगों से शामिल होने की अपील की हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी समेत व्यावसायिक वाहन ट्रक, बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा संचालकों में बंद में शामिल होने का आग्रह किया हैं।
कमलनाथ ने अपील की है कि डीजल पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में लोग बंद को समर्थन दें। उन्होंने सरकार पर जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा सबसे ज्यादा टैक्स एमपी में वसूला जा रहा हैं। इसके विरोध में आम जनता को कांग्रेस के बंद का समर्थन करना चाहिए। बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में विपक्ष का साथ दें। पार्टी ने अपने सभी नेताओं को सड़क पर उतरने के लिए कहा हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि आधे दिन के बंद में आवश्यक सेवाओं को शामिल नहीं किया गया हैं। दूध-दवा-अस्पताल जैसी सुविधाओं को बंद से छूट रहेगी। लेकिन बाज़ार और दुकानें बंद में शामिल रहेंगी। लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद के समर्थन की अपील की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस ने बंद को सफल बनाने के लिए पीसीसी दफ्तर में बैठक की। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर बंद के लिए समर्थन मांगा