मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रूपए पार कर चुकी थीं, इन शहरों में अब डीजल ने भी जड़ा शतक
.jpeg)
मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रूपए पार कर चुकी थीं, इन शहरों में अब डीजल ने भी जड़ा शतक
मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है पेट्रोल की कीमतें पहले ही शतक पार कर चुकी थी पर अब इन बड़े शहरों में डीजल की कीमतों ने भी शतक जड़ा है. मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतें भी ₹100 के पार पहुंच चुकी है हालांकि अभी राजधानी भोपाल में डीजल की कीमत ₹100 के पार नहीं पहुंची है.
बताते चलें कि बालाघाट शहडोल और अनूपपुर में डीजल की कीमत ₹100 के पार पहुंच चुकी है. बालाघाट में ₹100.25 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वही अनूपपुर में डीजल ₹101 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. और वही शहडोल में ₹100.25 की दर से डीजल बिक रहा है.
राजधानी भोपाल में फिलहाल ₹98.18 प्रति लीटर की दर से डीजल दिख रहा है. यानी हम कह सकते हैं कि बहुत जल्द ही राजधानी में भी डीजल की कीमत से ₹100 के पार पहुंच जाएंगी. भोपाल में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 107.86 रूपए हैं. आज पेट्रोल में 36 पैसे की बढ़ोतरी राजधानी भोपाल में हुई है.
तुम कह सकते हैं कि महंगाई के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें जनता की जेब पर भारी पड़ रही है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साथ रहा है पर कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है.