सभी खबरें

पेट्रोल-डीजल की दामों में फिर उछाल, जनता पर महंगाई की मार

पेट्रोल-डीजल की दामों में फिर उछाल, जनता पर महंगाई की मार
भोपाल/राजकमल पांडे। मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते आज पेट्रोल के दाम Rs . 92.74 /Ltr पहुंच गए हैं। इससे पहले भोपाल में आखिरी बार पेट्रोल की कीमतों में +0.26 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने छह जनवरी से वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन फिर शुरू किया है. इससे पहले करीब एक माह तक ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था.
की कीमतों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन 25-25 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई. इससे वाहन ईंधन के दाम नयी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में अब पेट्रोल 84.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.34 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 81.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमत रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गई है. 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों…इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने छह जनवरी से वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन फिर शुरू किया है. इससे पहले करीब एक माह तक ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था.
वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम फरवरी, 2020 के बाद उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद फिर शुरू हुआ है. हालांकि, बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट आई. ब्रेंट कच्चा तेल 11 सेंट टूटकर 55.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. एनवाईएमईएक्स लाइट स्वीट क्रूड 10 सेंट के नुकसान से 52.81 डॉलर प्रति बैरल रह गया. इससे पहले चार अक्टूबर, 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंचा था. इसी दिन डीजल भी 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्डस्तर पर था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button