सभी खबरें
Barwani : मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़वानी को दिया बड़ा तोहफा
हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
मुस्लिम जमात ने दी 3 फुल बाड़ी सेनेटाइज मशीन
कोरोना वायरस के प्रसार की चेन को खण्डित करने के लिये मुस्लिम जमात बड़वानी ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत 3 सेनेटाइज फव्वारा चेम्बर मशीन भेंट की है। मुस्लिम जमात के सदर श्री फरीद मंसूरी एवं प्रवक्ता श्री शोयब पटवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार यह मशीन नगरपालिका परिसर, अस्पताल परिसर एवं थाना परिसर में लगाई गई है।
इस फव्वारा चेम्बर मशीन में जाने के उपरान्त संबंधित के उपर कीटनाशक दवाईयों का स्वतः ही स्प्रे हो जाया करेगा । जिससे संबंधित की सम्पूर्ण बाॅड़ी एक साथ सेनेटाइज हो जायेगी ।