मां ताप्ती के जयकारों से गूंजी पवित्र मुलताई नगरी

मां ताप्ती के जयकारों से गूंजी पवित्र मुलताई नगरी

 

अनिल कजोडे की स्पेशल रिपोर्ट

 

सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई से समागम स्थल सूरत तक के लिए निकली 34 दिवसीय मां ताप्ती दर्शन पदयात्रा का मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने पूजा.अर्चना कर शुभारंभ किया। यह 34 दिवसीय यात्रा 78 पड़ावों को पार करते हुए मां ताप्ती के समागम स्थल गुजरात के सूरत में समुद्र किनारे पर 17 फरवरी को समाप्त होगी। शुभारंभ अवसर पर सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री डीएस रायए एसडीएम श्री सीएल चनाप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी पदयात्री मौजूद थे।

Exit mobile version