पत्रकार रहे शिवम् शर्मा की स्मृति में किसी ने फलदार तो किसी ने लगाए छायादार पौधे, वृक्षारोपण को लेकर लगी होड़

शिवपुरी/ध्रुव शर्मा :- जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त को हैंडबॉल और बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा इंदौर में कार्यरत रहे पत्रकार शिवम् शर्मा की स्मृति में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 शिवम शर्मा फाइल फोटो

इस कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों, महिला क्रिकेट एसोसिएशन, बॉस्केटबॉल एसोसिएशन, छात्र-छात्राओं, अधिकारी वर्ग, पेंशनर संघ, सर्व ब्राह्मण समाज , महिला जागृति मंच, बैंक एसोसिएशन, शिवम मित्र मंडल, पत्रकार , फिजिकल फ्रेंड्स क्लब, विवेकानंदपुरम एवं अशोक विहार कॉलोनी के गणमान्य नागरिक, शहर के उदीयमान कविगण, तथा शिवपुरी शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण में भागीदारी की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुख्य नगरपालिका अधिकारी के के पटेरिया थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद प्रसादभार्गव ने की।

नपा अधिकारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि किसी की भी स्मृति में वृक्षारोपण करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है क्योंकि इससे उसकी यादें चिरस्थाई हो जाती हैं । शिवम् शर्मा एक उदीयमान खिलाड़ी और स्थापित पत्रकार के तौर पर तो अपनी पहचान रखते ही थे, साथ ही साथ मिलन सरिता में उनका कोई सानी नहीं था। शिवम् की स्मृति में पौधरोपण का यह कार्यक्रम समाजोपयोगी और एक नेक कार्य है। उन्होंने शहर को हरा भरा बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया और कहा कि इसमें पालिका की ओर से जो भी समुचित सहयोग नागरिकों को चाहिए वह सदैव मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अशोक सक्सेना और आशुतोष शर्मा किया।

इस अवसर पर बैंक एसोसिएशन की ओर से कटहल जामुन जामफल आम  के फलदार पौधों का रोपण किया गया। लोगों ने अपने अपने स्तर पर भी मनवांछित पौधे लाकर लगाए, वही कार्यक्रम स्थल पर ट्री गार्ड और पौध की व्यवस्था की गई थी जो सभी के सामुदायिक सहयोग से विवेकानंदपुरम पार्क तथा सड़क के दोनों ओर फिजिकल क्षेत्र में रोपित किए गए। शिवम् के बड़े भ्राता अर्पित शर्मा ने बताया कि गत वर्ष एक व्रक्ष अपनों के नाम अभियान जिस प्रकार से सफल रहा उसी तरह इस पौधरोपण को भी वृक्षों में तब्दील करने का संकल्प हम सब ने लिया है और इसे करके दिखाएंगे। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए शिवम् शर्मा के परिजनों भगवत शर्मा विपिन शर्मा संजय बेचैन राजीव शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

 

Exit mobile version