सभी खबरें

कन्हवारा अदिवासी बस्ती के लोग आज भी हैं नदी के चपेट में

 मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट :- ग्राम पंचायत कन्हवारा आदिवासी बस्ती के लोगो के लिए कई सालों का वक्त बीत गया कई सरकार आई और चली गई लेकिन कन्हवारा गांव की आदिवासी बस्ती के लोगो का सच जाने के लिए शायद किसी ने साहस भी नही दिखाया लेकिन पिछले दिनों अमदरा युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ने कन्हवारा आदिवासी बस्ती पहुंच कर लोगों के दर्द को सुना जिसमें मल्लू कोल ने बताया कि नदी को पर करनें के लिए कोई आवगमन रास्ता नही होने की वजह से बरसात के समय नदी में पानी भारव अधिक होने की वजह से करीब दो सौ लोगों की बस्ती के लोगो आवागमन अवरूद्ध हो जाता है।

कभी कभी तो दस से पंद्रह दिन गुजर जाते है और रोजमर्रा उपयोग में होने वाली सामग्री भी लाना आदिवासी बस्ती के लोगों का दुश्वार हो जाता है। दुखदी आदिवासी ने बताया आदिवासी बस्ती के करीब 100 की संख्या में स्कूल पढ़ने जाने वाले नौनिहाल बच्चे भी आवगमन सुविधा नही होने की वज़ह से महीनों  विद्यालय नही पहुंच पाते आदिवासियों की पीड़ा को सुनकर युवा नेता पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ने कहा की निश्चित ही कुछ दिनों में आदिवासियों की समस्या को लेकर एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक आदिवासियों की समस्या रखते हुए इस विकराल समस्या को निजात दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा इस मौके पर काफी संख्या में आदिवासी मौजूद रहे  जिसमें जीतेंद्र पाण्डे बेरमा , देवेंद्र शुक्ला धतूरा, राजू कोल,रामेश कोल,रामशरुप रावत,जीतू रावत,कैलाश रावत,सुरेश रावत, सतीश,जनकी बाई,शान्ती बाई, रीतू रावत,संतोष कोल,सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button