तस्वीरें बोलती हैं:- खाट के सहारे गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे ये लोग
छत्तीसगढ़ / गरिमा श्रीवास्तव:- छत्तीसगढ़ में कुल जिलों की स्थिति ऐसी है कि जहां पर अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हो सका. और इन स्थानों पर अगर कोई भी चार पहिया वाहन जाना चाहे तो वह नहीं जा सकता.
अब इस बीच अगर किसी को भी अस्पताल जाना हो, और एंबुलेंस के अलावा उसके पास कोई रास्ता ना हो, और सड़कों की ऐसी दशा रहे की उन सड़कों के माध्यम से एंबुलेंस गांव तक ना पहुंच पाए. ऐसी स्थिति में फिर ग्रामवासी क्या करेंगे?
इस प्रश्न का जवाब छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के लोगों ने दिया है. सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाने के लिए इन लोगों को खाट का सहारा लेना पड़ा. खाट को चारों तरफ से डंडों से बांधकर उस पर महिला को लिटा कर यह लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं.
जहां एक तरफ राज्य सरकार दावा करती है कि वह आदिवासियों, निचले तबके के लोगों सभी का खास ध्यान रख रहे हैं तो अभी तक कोरिया जिले में सड़कें क्यों नहीं बन पाई हैं…. अगर इस दौरान महिला को किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी होती है तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन हो?
परिजनों और गर्भवती महिला की आंखों में सिर्फ सवाल है…. जवाब की तो शायद अब इन्हें उम्मीद भी नहीं रही.