रायसेन में लोग लगा रहे मौत की छलांग

 

रायसेन में लोग लगा रहे मौत की छलांग
नदी नाले सब उफ़ान पर है ऐसे में एनडीआरएफ राहत दल लोगो की जान बचाने में लगी है वही लोग इस तरह जान जोखिम में डाल रहे है

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : –  रायसेन जिले में लगातार पानी गिरने से नर्मदा सहित कई नदी उफान पर है वही बेतवा भी बिकराल रूप में  उफ़ान पर है जहां गाँवो में फॅसे लोगो को रेस्क्यू कर निकला जा रहा है ऐसे में कुछ लोग प्रशासन की ओर दिक्कत बढ़ाने में लगे हुए है भोपाल रायसेन हाइवे पर बेतवा के पुल से लोग छलांग लगा कर जान जोखिम में डाल रहे है। सोसाल मीडिया पर वहां से निकलने बाले लोगो ने वीडियो  बनाकर वाइरल की है जिस में साफ देखा जा सकता है किस तरह नदी में तेज वहाव है और  यहां लोग जान जोखिम में डाल रहे है।

Exit mobile version