सभी खबरें

सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने पर बोले कमलनाथ, मज़ाक में न लेते तो बचे रहते, खैर कोई बात नहीं…. 

भोपाल से आयुषी जैन की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इधर, सीएम शिवराज के संपर्क में आए सभी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों में हड़कंप मच गया हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जुबानी हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सीएम शिवराज पर तंज कसा हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी, आपके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफी दुःख हुआ। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

बस अफसोस इस बात का है कि जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना को कभी नाटक बताते थे, कभी डरोना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे, कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे, कभी कुछ।

हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है, इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है, सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके प्रोटोकाल के पालन की आवश्यकता हैं।

शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकाल, गाइडलाइन व सावधानी का पूरा पालन करते इसको मजाक में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते। खैर कोई बात नहीं आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है व पूर्ण विश्वास हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button