भाजपा से कांग्रेस में आईं पारुल साहू होंगी सुरखी से प्रत्याशी
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 9 सीटों से घोषित किए प्रत्याशी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
द लोकनीति डेस्क भोपाल
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 9 सीटों के लिए रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा से बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने दोपहर में 9 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
शनिवार को घोषित प्रत्याशियों की सूची में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू सुरखी विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ऐसे में सुरखी विधानसभा में चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। मालूम रहे कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज पारुल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया कांग्रेस में भी बड़ा दांव चलते हुए पारुल साहू को टिकट देकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मालूम रहे कि सुरखी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत है जिनका मुकाबला पारुल साहू से होगा।