2 मई से पार्सल ट्रेन की शुरुआत, क्या यात्रा करने की होगी अनुमति

2 मई से पार्सल ट्रेन की शुरुआत, क्या यात्रा करने की होगी अनुमति

वैसे तो लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया था लेकिन ये आगे और भी बढ़ सकता है इस बात की कोई गैरेंटी नही है वही रेल भी फिलहाल 3 मई तक बंद है यानि कि सभी ट्रेन 3 मई तक के लिए रद्द कर दी गई है लेकिन इन सब के बीच 2 मई से पार्सल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं का परिवहन करने के लिए रेलवे की ओर से 00947/00948 देवास-लखनऊ-देवास रूट पर पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के भोपाल और बीना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें किराया भी सामान्य किराए से कम लगेगा। इस पार्सल स्पेशल ट्रेन में किसी भी व्यक्ति को चढ़ने व यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

किराया होगा कम

जानकारी के मुताबिक भोपाल—प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में लखनऊ के लिए प्रति 100 किलोग्राम पार्सल का किराया 281 रुपए लगता है जबकि पार्सल एक्सप्रेस में 100 किलोग्राम पार्सल का किराया महज 187 रुपए होगा।

ट्रेन के चलने का क्या रहेगा समय

00947 देवास- लखनऊ पार्सल स्पेशल 2 मई को देवास स्टेशन से रात 08.10 बजे चलकर रात 11.10 बजे भोपाल, अगले दिन सुबह 01.30 बजे बीना और सुबह 09.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 00948 लखनऊ-देवास पार्सल स्पेशल 3 मई को लखनऊ स्टेशन से शाम 6 00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 01.35 बजे बीना, 03.45 बजे भोपाल और सुबह 7 बजे देवास स्टेशन पहुंचेगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version