Bihar Election2020:- पालीगंज के ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला, रोड नहीं तो वोट नहीं
बिहार में आज प्रथम चरण में चुनाव शुरू हो चुका है.
इसी बीच पालीगंज के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है..
तीन गांव के लोगों ने वोट ना देने का फैसला लिया है. लोगों का कहना है कि अगर रोड नहीं है तो हम वोट भी नहीं देंगे.
रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया गया.
आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बनी जिसके बाद अब ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया है. खाना कि इससे पूर्व भी विरोध किया गया था पर ग्रामीणों का कहना है कि हर बार उनके विरोध को नकारा जाता है..
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 8 बजे तक 5% मतदान दर्ज किए गए।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।