हनी ट्रैप में इंदौर के पलासिया पुलिस ने कोर्ट में पेश किए 500 पेज के चालान

हनी ट्रैप में इंदौर के पलासिया पुलिस ने कोर्ट में पेश किए 500 पेज के चालान

हनी ट्रैप मामले में इंदौर की पलासिया पुलिस ने कुछ और सबूत ढ़ूढ़ निकाले है जिसे सोमवार को जिला व सत्र न्यायालय में सात आरोपियों के खिलाफ 500 पेज का चालान के तौर में पेश कर दिया। चालान में पुलिस ने कहा है कि हमने जांच में पाया है कि आरोपी आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, ड्राइवर ओमप्रकाश, अभिषेक ठाकुर ने नगर निगम के इंजीनियर और फरियादी हरभजन सिंह के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया।

पुलिस की जांच जारी है। यह भी पता लगा रहे हैं कि इस गैंग ने जिन लोगों के ऑडियो-वीडियो और क्लिप तैयार किए हैं, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर कोई लाभ दिया था क्या? अपर सत्र न्यायालय में अब 30 दिसंबर से इस मामले में ट्रायल शुरू होगा। पुलिस रविवार को ही चालान पेश करने पहुंच गई थी, लेकिन कोर्ट ने सोमवार को पेश करने के लिए कहा था। पुलिस पूरक चालान भी पेश करेगी।

 

Exit mobile version