पाकिस्तानी फिल्ममेकर जमशेद महमूद का हुआ था रेप, ट्वीट कर डॉन की सीईओ पर लगाया आरोप

पाकिस्तानी फिल्ममेकर जमशेद महमूद का हुआ था रेप, ट्वीट कर डॉन की सीईओ पर लगाया आरोप

पाकिस्तानी फ़िल्मकार जमशेद महमूद ने इसी साल यानि कि अक्टूबर 2019 को आरोप लगाया था कि एक मीडिया घराने के मालिक ने 13 साल पहले उनके साथ रेप किया था. उस वक़्त जमशेद के उस आरोप पर खलबली मच गई थी. हालांकि तब उन्होंने जिस पर रेप का आरोप लगाया, उनका नाम नहीं बताया था. सोमवार को जमशेद ने नाम बता दिया और वो नाम है पाकिस्तान के मशहूर अंग्रेज़ी अख़बार डॉन के सीईओ हामीद हारून. बता दें कि जमशेद को लोग जमी नाम से पुकारते हैं. शनिवार की रात जमी ने एक नया ट्विटर अकाउंट बनाया और इसी अकाउंट से ट्वीट कर आरोप लगाए हैं. जमी का कहना है कि पहला ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था इसलिए नया ट्विटर अकाउंट बनाना पड़ा. जमी ने अपने ट्वीट को फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया है.

क्या कहा हारुन ने इन आरोपों के बारे में

हारून ने इन आरोपों के जवाब में एक बयान जारी किया है. उन्होंने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है, ''ज़ाहिर तौर पर यह कहानी फ़र्ज़ी है. जानबूझकर मनगढ़ंत और काल्पनिक कहानी गढ़ी गई ताकि मुझे और अख़बार को चुप कराया जा सके. मैं इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं.'' हारून ने कहा, ''मैं क़ानूनी कार्रवाई शुरू करने जा रहा हूं. मेरे नाम और प्रतिष्ठा के साथ प्रेस की आज़ादी पर चोट करने की यह साज़िश है.''

 

Exit mobile version