सभी खबरें
मोदी के नेतृत्व में हिंदू प्रभुत्व के एजेंडे की ओर आगे बढ़ रहा है भारत: इमरान खान
.jpg)
- नागरिकता संशोधन बिल पर इमरान ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- ट्वीट कर जताई अपनी चिंता
विवादित नागरिकता संशोधन बिल राष्ट्रपति के ठप्पे का इंतज़ार कर रहा है. देश भर में विरोध भी जारी है. इसी बीच पडोसी मुल्क पाक के प्रधानमंत्री ने इस बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
India, under Modi, has been moving systematically with its Hindu Supremacist agenda. Starting with illegal annexation & continuing siege of IOJK; then stripping 2 mn Indian Muslim in Assam of citizenship, setting up internment camps; now the passage of Citizenship Amendment Law;
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 12, 2019
इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा-
भारत मोदी के नेतृत्व में हिंदू प्रभुत्व के एजेंडे की ओर आगे बढ़ रहा है. शुरुआत जम्मू-कश्मीर से हुई है. उसके बाद एनआरसी से असम के 20 लाख मुसलमानों को नागरिकता से वंचित किया गया. अब नागरिकता संशोधन बिल पास कर दिया गया है.