पूर्व प्रधानमंत्री की हालत गंभीर, डॉक्टर ने जताई उनकी हालत को लेकर चिंता, कहा कम हो रहा है …. 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत नाज़ुक बनी हुई हैं। बता दे कि 22 अक्टूबर को नवाज शरीफ अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि शरीफ की हालत गंभीर बनी हुई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनको स्पेशल मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया हैं। लगातार डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रहीं हैं। 

डॉक्टरों का कहना है कि नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट कम हो गया हैं। बता दे कि इसकी जानकारी नवाज शरीफ का इलाज कर रहे फिजिशियन अदनान खान ने ट्वीट कर दी हैं। 

अदनान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवाज़ शरीफ की प्लेटलेट में गिरावट दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि बिना किसी देरी उनका इलाज किए जाने की आवश्कता हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें स्टेरायड डोज दिया था, लेकिन उसका असर इसके विपरीत हुआ। फ़िलहाल शरीफ पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 
 

Exit mobile version