धन्यवाद पाकिस्तान : पहलू-ए-हुस्ना पाकिस्तान ने बचाई भारतीयों की जान

[प्रतीकात्मक तस्वीर]  

पाकिस्तान। पडोसी देश के कराची क्षेत्र से गुजर रहे एक भारतीय विमान को पाक के हवाई यातायात नियंत्रक ने दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. विमान में 150 यात्री सवार थे.

क्या है पूरी घटना ?

जयपुर से ओमान जा रहा भारतीय विमान उस वक़्त संकट की स्थिति में पहुँच गया. जब वह कराची के ऊपर से गुज़र रहा था. दरअसल मौसम में हुई गड़बड़ी से विमान आकाशीय बिजली के संपर्क में आ गया. जिसके बाद विमान के पायलट ने यह सन्देश पाक के हवाई यातायात नियंत्रक को भेजा. जिस पर कार्यवाई करते हुए विमान को पाक के हवाई यातायात के जरिए निर्देशित किया गया.

बताया जा रहा है कि विमान में 150 यात्री सवार थे. और बिजली के संपर्क में आने के समय विमान 36000 फीट से 34000 फीट की ऊंचाई पर आ गया था.

Exit mobile version