नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्ष एकजुट, आज राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात, क्या निकलेगा कोई हल?
नई दिल्ली / खाईद जौहर – नागरिकता कानून को लेकर देश के कई कोनों में हिंसक प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर इस कानून पर विरोध जता रहे हैं। इसके अलावा इस कानून का सबसे ज़्यादा विरोध नॉर्थ ईस्ट में देखा गया हैं। इस कानून के विरोध में सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस कानून को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष की और से कहा जा रहा है कि यह कानून सांप्रदायिक हैं। साथ ही इसको केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की जा रहीं हैं।
बता दे कि इस कानून के विरोध में विपक्ष पूरी तरह से एक जुट हो गया हैं। और इसी सिलसिले में आज विपक्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। बताया जा रहा है कि आज राष्ट्रपति कोविंद से देश के प्रमुख विपक्षी नेता मुलाकात करेंगे। विपक्षी दल के नेता शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस दौरान विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।