आज संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने पर विपक्ष का विरोध, जानिए क्या है नागरिकता संशोधन बिल

आज संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने पर विपक्ष का विरोध, जानिए क्या है नागरिकता संशोधन बिल

आज संसद में नागरिकता संशोधन बिल यानी की सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. जिसके ज़रिये पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जा सकेगी.लेकिन इसका जमकर संसद में आज विरोध किया जाएगा। विपक्ष इस बिल के पूरी तरह से विरोध में है बता दें कि लोकसभा के पिछले कार्यकाल के दौरान यह बिल निष्प्रभावी हो गया था. विधेयक पेश करने को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया कि नौ दिसम्बर से तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहें. एक सूत्र ने बताया कि व्हिप में भाजपा के सभी सांसदों से सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. लोकसभा के सोमवार की कार्य सूची के मुताबिक छह दशक पुराने नागरिकता कानून में संशोधन वाला विधेयक दोपहर में लोकसभा में पेश होगा और बाद में इस पर चर्चा होगी और फिर इसे पारित कराया जाएगा. विधेयक के लोकसभा में आसानी से पारित होने की संभावना है क्योंकि 545 सदस्यीय सदन में भाजपा के 303 सांसद हैं.

जानिए क्या है नागरिकता संशोधन बिल  

Exit mobile version