धार :- कोरोना सैंपल की प्रारंभिक जांच के लिए ट्रू नाॅट लैब का हुआ लोकार्पण
धार/मनीष आमले :– जिला चिकित्सालय में अब कोरोना सेम्पल की प्रारंभिक जांच हो सकेगी। क्षेत्रीय विधायक नीना विक्रम वर्मा ने आज ट्रू नाॅट लैब का फीता काटकर लोकार्पण किया है। उन्होने मेडिकल स्टाॅफ की सरहाना भी की। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो आप निसंकोच मुझे बताए। जिले में सभी स्वस्थ रहे और उनका परीक्षण हो,को ध्यानगत रखते हुए जिले को ट्रू नाॅट लेब मुहैया कराई गई है। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि संक्रमण से हम स्वंय बचें और दूसरो को प्रेरित करें ताकि मशीन की उपयोग की जरूरत ना पडे।
जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित की गई ट्रू नाॅट लेब के संबंध में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ संजय भंडारी ने बताया कि अब लोगो को सेम्पल की रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पडेगा। मंगलवार को इसकी शुरूआत हो चुकी है। साथ ही पहले दिन 10 सेम्पलो की जाॅच की जा चुकी है जो सभी नेगेटीव आए है। उन्होने बताया कि इसके लिए जिला चिकित्सालय को दो भागो में विभाजित किया गया है। जिसमें कोविड और नान कोविड भाग हैं। दोनो भागो में आने-जाने के रास्ते अलग-अलग है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसएस सोलंकी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।