ना इतना रुला मुझे, अब मान भी जा मोरी प्यारी प्याज़ 

11 पंक्तियों में प्याज खास-खास :-

1) देश में प्याज के दाम सातवें आसमान पर ,आमजन खासा परेशान 
2) अब प्याज भी आम आदमी की थाली से जा रहीं दूर 
3) एक तो पहले से महंगाई उसमें कम्बख़त प्याज़ की ये अंगड़ाई 
4) कहीं 50 तो कहीं 70 -80 तक हो चुके है दाम 
5) प्याज के बढ़ते दाम की मार का असर समूचे देश पर 
6) प्याज ना हुई मानो आफत हो गई साहब 
7) रोज़ाना के भोजन का मुख्य आहार है प्याज 
8) ना केवल स्वाद बल्कि आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से भी है महत्वपूर्ण 
9) जनता की तो मज़बूरी है साहब,अब कैसे खाए आमजन  60 -80 रुपये प्याज़
10) भारी बारिश से प्याज की आवक हुई कम, एक माह में 30-40 रुपए किलो तक बढ़े प्याज के दाम
11) समय रहते स्थिति को नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी रुला सकती है प्याज़

क्यों रुला रही है प्याज ?  क्या है कारण ?

कारण न. 1:- देश में इस बार मानसून के दोरानं ज्यादातर जगह पर मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि  एवं बाढ़ ने इसके उत्पादन व रखरखाव को खासा प्रभावित किया है। 

कारण न. 2 :– मौसम विभाग के अनुसार भारत में सबसे बड़े उत्पादक राज्यों जैसे की महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में अत्यधिक बारिश हुई है,साथ ही साथ इस बारे में जब व्यापारियों से जानना चाहा तो उन्होंने बताया की देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी पूर्व में भंडारण वाला प्याज बेचा जा रहा है, खरीफ या गर्मियों की फसल नवंबर से बाजार में आएगी। 

कारण न. 3 :– दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल खराब होने व नई फसल की तैयारी में विलंब हो जाने की आशंकाओं से प्याज की बड़ी कीमतों का बाज़ार और भी बढ़ रहा है। 

बहरहाल आने वाले दिनों में प्याज के दाम से आमजन को राहत मिलेगी या फिर प्याज रुलाएगी यह तो वक्त ही बताएगा। 

Exit mobile version