सभी खबरें
जबलपुर :- आज फिर कोरोना से हुई एक और मौत
.jpeg)
जबलपुर :- आज फिर कोरोना से हुई एक और मौत,
जबलपुर। जबलपुर में आज कोरोना सेेेेे एक और मौत हो गई. रांझी, जबलपुर निवासी को 10 अगस्त को शाम 7:30 बजे मेडिकल लाया गया। मरीज को 2 दिन से बुखार और 1 दिन से खाँसी थी।
उन्हे पहले से ही किडनी की बीमारी थी जिसके लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी। मरीज को सुख सागर क्वारनटाइन सेंटर से यहाँ लाया गया था। उनकी कोरोना की जांच 06 अगस्त को हुई थी जिसकी रिपोर्ट 9 अगस्त को पॉजिटिव आई।
उनकी जांच मे निमोनिया के लक्षण मिले। मरीज को क्रिटिकल केयर यूनिट में हाई फ्लो नेसल आक्सीजन (HFNO), किडनी की बीमारी के लिए उपयुक्त इलाज, सभी प्रयास किये गए। लेकिन उनकी हालत खराब होती चली गई और मरीज को बचाया नही जा सका। उनकी मृत्यु 18 अगस्त को सुबह 11:40 बजे हो गई।